किसी और के साथ दिखे विक्की कौशल, कैटरीना ने किया रिएक्ट

0

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक है. वैसे ये जोड़ी अपने फैंस को कपल गोल्स देने का एक भी मौका नही छोड़ती, तभी से इनके फैंस भी इनपर अपनी जान लुटाते है.

हालांकि अब सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें विक्की अपनी लेडीलव कैट के साथ नहीं बल्कि किसी और के साथ दिखाई दे रहें हैं. विक्की को किसी और के साथ देखकर कैट से रहा नहीं गया और उन्होंने उस फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया दे डाली.

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हुई उस फोटो को बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें वे विक्की कौशल के साथ दिखाई दें रहीं हैं. फराह अपने गजब के सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जानी जाती है और इस फोटो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखकर कैट की टांग खींचनी चाही.

डैपर एक्टर विक्की के साथ फोटो शेयर कर फराह ने कैप्शन में लिखा, “सॉरी कैटरीना कैफ, विक्की को कोई और दूसरी मिल गई है.” इसके बाद विक्की ने वाइफ कैट से डांट ना पड़े इस वजह से इस पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी में रीपोस्ट किया और सफाई देते हुए लिखा कि, “हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.” वहीं कैट भी पीछे नहीं रहीं उन्होंने भी फराह के इस पोस्ट को रीपोस्ट कर लिखा, “आपको इजाजत है.” फराह, विक्की और कैट के इस मजेदार अंदाज को फैंस खूब इंज्वाय कर रहें हैं.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed