BNI द्वारा सबसे बड़ा बिजनेस फेस्टिवल ‘द सूरत बिज़ फेस्ट’, का आयोजन, जो ट्रायम रियल्टी द्वारा प्रस्तुत है और CRMONE तथा वी फाउंडर सर्कल इसके संचालक है
सूरत: BNI ग्रेटर सूरत, दुनिया के शीर्ष प्रदर्शन वाले क्षेत्रों में से एक है। जो डायमंड सिटी सूरत में आमोर में 24 मार्च और 25-26 मार्च को सरसाना स्थित एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (एसआईईसीसी), प्लेटिनम हॉल में तीन दिवसीय ‘द सूरत बिज़ फेस्ट’ का आयोजन कर रहा है। 24 मार्चसे 26 मार्च को आयोजित किया जाएगा यह बिजनेस फेस्ट BNI ग्रेटर सूरत और कॉर्पोरेट कनेक्शन की एक पहल है।
सूरत बिज़ फेस्ट में ‘10,000 से अधिक व्यापार मालिकों, 500+ व्यावसायिक संस्थाओं, (45+) वक्ता हिस्सा लेंगे। 130 से अधिक प्रमुख प्रदर्शकों, 200 से अधिक स्टार्टअप संस्थापकों और BNI इंडिया क्षेत्र के लगभग 40+ प्रतिभागियों के साथ एक आदर्श नेटवर्किंग गंतव्य होगा। इस बिजनेस फेस्टिवल का उद्देश्य सभी उद्योगों के पूरे कारोबारी समुदाय को भाग लेने, नेटवर्क बनाने, सहयोग करने और नई उभरती प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करने और बिजनेस ट्रेंड की जानकारी देने के लिए एक साथ लाने का है। इस प्रकार कुल 3 दिनों का उद्देश्य केंद्रित और विकासोन्मुख नेटवर्किंग कार्यक्रम है।
BNI ग्रेटर सूरत के कार्यकारी निदेशक श्री गौरव सिंघवी, सूरत बिज फेस्ट के चेयरमैन अतुल गुप्ता और कॉ – चेयरमैन धारा शाह, सिद्धार्थ भटनागर, अमानत कागजी, डॉ. कुणाल पारेख और जिनय कपाड़िया की उपस्थिति में सूरत बिज़ फेस्ट का उद्घाटन गृह राज्य मंत्री श्री हर्ष संघवी करेगे।
सूरत बिज़ फेस्ट में जाने- माने मुख्य वक्ता और उद्योगपतियों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली मास्टर क्लास भी होंगी। बिज़ फेस्ट का पहला दिन स्टार्ट- अप फेस्ट को समर्पित होगा, जबकि बाकी के दो दिन अन्य उद्योगों पर केंद्रित होंगे, जिसमें सूरत और देश भर के अन्य व्यवसायी भाग लेंगे।
सूरत बिजफेस्ट के चेयरमैन अतुल गुप्ता ने बताया कि सूरत बिज फेस्ट सूरत का सबसे बड़ा बिजनेस फेस्टिवल है। हम सूरत और देश के अन्य हिस्सों से 15,000 से अधिक आगंतुकों के व्यापार उत्सव में भाग लेने की उम्मीद रखते हैं। इस आयोजन का विषय ‘इनोवेट, इम्पैक्ट, इंस्पायर’ है।
उद्घाटन के दिन 24 मार्च को, सूरत बिज़ फेस्ट में स्टार्टअप्स के लीडर और गूगल इंडिया के वीसी
अपूर्व चामरिया द्वारा ‘इंडियाज़ राइज़ इन द स्टार्टअप इकोसिस्टम’ पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। एंजल इन्वेस्टर और EPIC वेंचर्स के प्रबंध भागीदार अपूर्वा अरोड़ा, Syncoro वेंचर्स के संस्थापक कश्यप पंड्या, DOCTCO के सह- संस्थापक निमित अग्रवाल, इंडस एंटरप्रेन्योर्स (TIE, पुणे)
के पूर्व अध्यक्षरवि निगम और DINEOUT के सह- संस्थापक विवेक कपूर इन्वेस्टिंग इन अर्ली स्टेज स्टार्टअप’ : द रिस्क एंड रिवार्ड्स ऑफ बैकिंग न्यू एज बिजनेस’ पर विचार प्रस्तुत करेंगे।
BharatPe के पूर्व- CTO विजय अग्रवाल, 91Springboard के सह- संस्थापक और 91Ventures के संस्थापक प्रणय गुप्ता और EMIZA के संदीप दिनोडीया CPTO तथा एक्स – CTO PICKRR ‘ट्रांसफॉर्मिंग ट्रेडिशनल बिज़नेस थ्रू टेक्नोलॉजी’ पर वक्तव्य देंगे।
वहीं, यूनिवर्सल लीगल एंड एंजेल इन्वेस्टर के संस्थापक अपूर्व अग्रवाल और अनंतम इकोसिस्टम के संस्थापक चिंतन ओझा ‘बियॉन्ड क्रिप्टोकरंसी: द रियल वर्ल्ड एप्लिकेशन ऑफ वेब3/ ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी’ पर बात करेंगे।
इसी तरह ” हाउ D2C आर लिवरेजिंग सोशल मीडिया और इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग” विषय पर अविमी हर्बल के सह संस्थापक सिद्धांत अग्रवाल, बमर के संस्थापक सुलय लवासी, फोर्ब्स के शीर्ष 100 डिजिटल स्टार और कंटेंट क्रिएटर ट्विंकल जैन और बेलोरा पेरिस के कॉ- संस्थापक आयनारा कौरअपने विचार प्रस्तुत करेंगी।
25 मार्च को पैनल स्पीकर्स में – लक्ष्मीपति समूह के संजय सरावगी, लूथरा समूह (पर्यावरण) के गिरीश लूथरा, एथर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (केमिकल्स) के अश्विन देसाई, ज़ोटा फार्मा लिमिटेड (केमिकल्स) के केतन झोटा, जैनम सिक्योरिटीज लिमिटेड (इक्विटी इन्वेस्टमेंट्स) के मिलन पारिख ), Sosyo Beverages Limited (खाद्य और पेय पदार्थ) के अब्बास हजूरी शामिल हैं। इस सत्र का संचालन गौरव वीके सिंघवी (वी फाउंडर सर्सेल स्टार्टअप इन्वेस्टर्स) करेंगे।
सूरत बिज़ फेस्ट में आर्किटेक्चर, टेक्सटाइल्स, एक्सपोर्ट्स, मार्केटिंग और वास्तु पर गगन कपूर, संदीप कौशिक, बिंदू खुराना, अंकित मेहता औरउद्योग के अन्य दिग्गजों जैसे प्रसिद्ध व्यक्तित्वों से अद्भुत मास्टर क्लास आयोजित की जाएंगी।अन्ना ओटो और चेन्नई से 7 बार के TeDX स्पीकर अन्ना दुरई, मेदांता, गुड़गांव में सबसे प्रसिद्ध डॉक्टरों में से एक डॉ. नीलम मोहन, प्रसिद्ध लेखिका और प्रख्यात वक्ता प्रो. रमेश अरोड़ा और बिजनेस वर्ल्ड मीडिया ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर- इन- ग्रुप मुख्य वक्ता होंगे।
BNI ग्रेटर सूरत के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर गौरव सिंघवी ने बताया कि “सूरत 2030 तक भारत की वित्तीय राजधानी बन जाएगा और सूरत बिज़ फेस्ट इस दृष्टि को आगे बढ़ाने की एक पहल है।
यह हमारा प्रयास है कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन करके एक साथ कमाई और सीखने की संस्कृति को बढ़ावा दिया जाए, जिसमें भारत भर से व्यावसायिक प्रदर्शनियों और विद्वान वक्ताओं को एक साथ लाया जाए।